Vayam Bharat

पेजर और वॉकी-टॉकी अटैक पर बड़ा खुलासा… हिजबुल्लाह को ट्रैप करने के लिए एक दशक से फील्डिंग कर रहा था मोसाद

लेबनान में अचानक हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट को लेकर CBS न्यूज़ के इन्वेस्टिगेशन में नई जानकारी निकलकर सामने आई है. CBS न्यूज़ के ’60 मिनट’ शो में रविवार और सोमवार की आधी रात हाल ही में मोसाद से रिटायर्ड हुए दो एजेंट्स ने इजराइल के ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारी दी.

Advertisement

CBS न्यूज़ की पत्रकार लेसली स्टाहल ने मोसाद के दोनों एजेंट्स से बात की. नेटवर्क के मुताबिक यह दोनों एजेंट पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के इजराइली ऑपरेशन से जुड़े हुए थे. दोनों ही एजेंट की पहचान छिपाने के लिए चैनल ने उन्हें नकाब पहना रखा था, रिपोर्ट में एजेंट्स के नाम और आवाज़ बदलकर पेश किया गया है.

एक दशक पहले शुरू कर दी थी प्लानिंग
मोसाद एजेंट ने बताया कि इस ऑपरेशन की शुरुआत करीब 10 साल पहले ही कर दी गई थी. मोसाद ने सबसे पहले वॉकी-टॉकी में विस्फोटक लगाना शुरू किया था, लेकिन 10 साल तक उसने इसे गुप्त रखा.

इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के एजेंट माइकल (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वॉकी-टॉकी में विस्फोटक लगाने की शुरुआत एक दशक पहले की गई थी, इस सोच के साथ कि हिजबुल्लाह के लड़ाके इसे अपने वेस्ट में सीने के करीब यानी दिल के पास रखेंगे. मोसाद एजेंट माइकल (बदला हुआ नाम) ने बताया कि हिजबुल्लाह ने मोसाद द्वारा निर्मित करीब 16 हज़ार वॉकी-टॉकी अच्छे दामों पर खरीदे.

माइकल ने बताया कि, ‘हमने एक दिखावटी दुनिया बनाई.’ मोसाद एजेंट ने कहा कि, ‘हम एक ग्लोबल प्रोडक्शन कंपनी की तरह हैं, हम डायरेक्टर हैं, हम ही प्रोड्यूसर हैं, हम ही मुख्य अभिनेता है और पूरी दुनिया हमारा मंच है.’

सप्लाई चेन में घुसपैठ कर बनाई शेल कंपनी

मोसाद एजेंट ने कहा कि हम वॉकी-टॉकी की कीमत काफी कम नहीं रख सकते थे वरना उन्हें हम पर शक हो सकता था. साथ ही मोसाद को बिक्री में अपनी भूमिका उजागर होने से भी बचानी थी लिहाजा हमने सप्लाई चेन में घुसपैठ कर रेडियो बनाने वाली एक शेल कंपनी बनाई.

लेकिन वॉकी-टॉकी जैसे उपकरणों का सामान्य तौर पर इस्तेमाल कम होता जा रहा था लिहाजा मोसाद ने दूसरे उपकरण यानी पेजर्स का डिस्ट्रिब्यूटर बनने का ऑपरेशन शुरू किया. खुफिया एजेंसी को पता चला कि हिजबुल्लाह ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी से पेजर खरीद रहा है. उसने इसमें भी विस्फोटक लगाना शुरू कर दिया, जबकि मुख्य निर्माता कंपनी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

जब पेजर देख भड़क गए थे मोसाद चीफ
मोसाद के दूसरे एजेंट गैब्रिएल (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसने मोसाद चीफ डेविड बार्निया के सामने पेजर पेश किया था, जिसमें विस्फोटक रखने के लिए उसका साइज बड़ा करना पड़ा था. एजेंट ने बताया कि मोसाद चीफ काफी नाराज हुए, उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कोई इतना बड़ा डिवाइस नहीं खरीद सकता. इसे आसानी से पॉकेट में नहीं रखा जा सकता और यह काफी भारी भी है.

बार्निया ने मोसाद एजेंट गैब्रिएल (बदला हुआ नाम) को उस पेजर को दोबारा डिजाइल करने को कहा लेकिन एक अन्य एजेंट ने मोसाद चीफ को इस बात के लिए मना लिया कि यह काम करेगा और हिजबुल्लाह इस डिवाइस को ऐसे ही खरीदने के लिए राज़ी होगा.

पत्रकार ने मोसाद एजेंट से इस दावे के बारे में पूछा कि उन्हें यह कैसे पता चला तो एजेंट ने बताया कि ‘यह एक मजबूत अफवाह है.’ पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के 2 दिन बाद 19 सितंबर को हसन नसरल्लाह ने टेलीवाइज्ड स्पीच दी. नसरल्लाह के भाषण को लेकर मोसाद एजेंट ने कहा कि, ‘अगर आप उसकी आंखों को देखें, तो वह हार चुका था,वह पहले ही युद्ध हार चुका थाऔर उसके लड़ाके उस भाषण के दौरान उसे देख रहे थे. उन्होंने एक टूटा हुआ नेता देखा जो कि हिजबुल्लाह के साथ जंग का एक निणार्यक मोड़ था.’

Advertisements