छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सब्जियों के दाम में अचानक गिरावट आ गई. इससे आम लोग तो खुश हैं लेकिन किसानों को इसका भारी नुकसान हो रहा है. बेमेतरा जिला अपने आधुनिक खेती के साथ ही सब्जी उत्पादन में अलग ही स्थान रखता है. जिसमें प्रमुख फसल के रूप में टमाटर ली जाती है.
इस रेट पर मिल रही है सब्जियां
वर्तमान में टमाटर दो से तीन रुपए किलो, गोभी 2 से 5 रुपए, गांठ गोभी 5 से 6 रुपए, पत्ता गोभी 4 से 5 रुपए, प्याज भाजी 6 से 10, लौकी तीन से चार, कद्दू 8 से 10, धनिया 4 से 5, मैथी 10 से 12, लाल भाजी 4 से 5,पालक भाजी 4 से 5, मूली 5 से 6,धनिया 10 से 12रुपए, गाजर 13 से 14 रुपए, मुंगा 40 से 50, भिंडी 30 से 35 रुपए, मटर 20 से 25 रुपए, सेम 25 से 30 रुपए किलो बिक रहे हैं,
लाल सोना के नाम से मशहूर टमाटर की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है. अचानक मौसम में परिवर्तन और गर्मी तेज होने के चलते सब्जियों के दाम में गिरावट देखे जा रहे हैं जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.
सब्जी के उत्पादन में सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर में देखा जा रहा है जिसके चलते किसान अब अपने खेतों में ही टमाटर को छोड़ रहे हैं क्योंकि मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है.