मुंबई में बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 13 करोड़ की एमडी बरामद, 5 लोग गिरफ्तार 

मुंबई में पुलिस ने एक ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 13 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की एमडी ड्रग बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार मुंबई के हैं और एक नवी मुंबई का निवासी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस साल मार्च में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को 4.5 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उस आरोपी ने अपने सहयोगियों के नाम का खुलासा किया था. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर इन पांचों लोगों को गिरफ्तार किया है.

एमडी, जिसे एक्स्टसी के नाम से भी जाना जाता है, के दुरुपयोग की बहुत अधिक संभावना है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जोन 6 के एंटी-नारकोटिक सेल, आरसीएफ पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कर्मियों ने दक्षिण मुंबई में एक परिसर में छापा मारा. वहां से 6.6 किलोग्राम एमडी बरामद की, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपए है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. इससे पहले फरवरी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नवी मुंबई में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 200 करोड़ रुपए के प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए थे.

इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट की कार्रवाई में 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनाबिस जब्त की गई. गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी की इस बड़ी कार्रवाई की सराहना की थी.

उन्होंने कहा था, ‘भारत ड्रग कार्टेल्स को कुचलने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है. मुंबई में उच्च गुणवत्ता की कोकीन, गांजा और कैनाबिस जब्त करना और चार लोगों को गिरफ्तार करना एक बड़ी सफलता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के विजन को साकार करने के लिए सफलता का प्रमाण है.”

बताते चलें कि एमडी ड्रग्स का पूरा नाम मेथाइलेंडियॉक्सी-मेथामफेटामाइन है. इसे आमतौर पर एमडी, एक्स्टसी या मॉली के नाम से जाना जाता है. यह एक सिंथेटिक ड्रग (रासायनिक रूप से बनाई गई नशे की दवा) है, जो उत्तेजक और हल्के मतिभ्रम पैदा करने वाले प्रभाव डालती है. ये भारत में प्रतिबंधित की गई है.

Advertisements