Bhandara Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े विस्फोट की सूचना मिली है. इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी प्राथमिक जानकारी है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है.
फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखरे पड़े हैं. ब्लास्ट के बाद काला धुआं आसमान में दूर तक उठता हुआ देखा जा सकता है. वहीं, बताया जा रहा है कि धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में कई लोगों के आने की आशंका है.
घटनास्थल पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है, जो लोगों को बचाने में मदद कर रही है.
Maharashtra: Blast at Bhandara Ordnance Factory, 5 dead 12 trapped.#Maharashtra #Bhandara #Oscars #Oscars2025 #OrdnanceFactory #GranHernano #BBMzansiumlilo #nationalgirlchidday #AVFC #ApplauseForSkyforce #VeerForce #JalShaktiAbhiyan #Lakers #DeraSachaSauda #paobc pic.twitter.com/NMz2kWjrOX
— Vayam Bharat (@vayambharat) January 24, 2025
14 कर्मचारी फैक्ट्री में थे मौजूद
धमाका शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हुई. इस समय फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे. अब तक की जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. वहीं, चार से पांच लोगों को गंभीर जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया है. मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.
क्या होती है ऑर्डिनेंस फैक्ट्री?
भारतीय आयुध फैक्ट्री भारत की एक इंडस्ट्री है, जो रक्षा मंत्रालय के लिए काम करती है. यहां रक्षा में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान बनता है. ऑर्डिनेंस विभाग का मुख्यालय कोलकाता में है.