नीट परीक्षा में दाखिले के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे में बड़ा फर्जीवाड़ा, 11 छात्रों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

 

Advertisement1

यूपी के बलिया से बड़ी खबर सामने आई है. मामले से जुड़ा सच सामने आने के बाद प्रशासन को होश उड़ गए. नीट परीक्षा में दाखिले के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे में बड़ा फर्जीवाड़ा जांच में सामने आया है.

जांच में बलिया के 11 अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं, जिसके बाद सदर कोतवाली में तहसीलदार अतुल हर्ष की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया. 

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एक चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने एक सितंबर को जांच की. जिसमें पाया गया कि अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र न केवल फर्जी और जाली पाए गए, बल्कि उन पर लगे जिलाधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर भी नकली थी. इन अभ्यर्थियों ने अनुचित लाभ लेने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया था.

जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर ने शनिवार को 11 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. 

Advertisements
Advertisement