राजस्थान फायरमैन भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी डिप्लोमा और कम हाइट वाले भी सिलेक्ट, अब 450 अभ्यर्थी जांच के घेरे में

 

Advertisement

राजस्थान में फायरमैन भर्ती-2021 में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि फर्जी डिप्लोमा और दस्तावेजों के आधार पर 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नौकरी मिल गई. इतना ही नहीं, जिनकी लंबाई भर्ती मानदंडों से कम थी—जैसे 161 सेमी हाइट वाले उम्मीदवारों को भी भर्ती कर लिया गया, जबकि न्यूनतम निर्धारित हाइट 165 सेमी है.

अब इस भर्ती घोटाले का दायरा और बढ़ता जा रहा है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने 450 सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की दोबारा जांच शुरू कर दी है. खासकर एक्स आर्मी और स्पोर्ट्स कोटे से चयनित 150 उम्मीदवार भी बोर्ड और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के रडार पर हैं.

 

बता दें कि इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी. शुरुआती जांच में 120 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ी गई थी, जिसके बाद उनकी जॉइनिंग रद्द कर दी गई. वहीं, 30 अन्य अभ्यर्थियों ने या तो जांच के डर से या निजी कारणों से जॉइन नहीं किया.

कुल 600 पदों के लिए हुई इस भर्ती में अब तक 150 पद खाली हो चुके हैं और बाकी बचे 450 अभ्यर्थियों की गहन जांच जारी है. कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने पुष्टि की कि अब इन 450 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और भर्ती प्रक्रिया की एसओजी और चयन बोर्ड द्वारा समानांतर जांच की जा रही है.

 

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. मामले ने राज्यभर में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements