Left Banner
Right Banner

झालावाड़: आरजीएचएस योजना में बड़ा घोटाला, फर्जी बिल और दवा भुगतान में गड़बड़ी…कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

झालावाड़: राजस्थान में सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए चलाई जा रही आरजीएचएस योजना में बड़ी घपलेबाजी सामने आई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए RGHS योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

झालावाड़ डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक, झालरापाटन सेटेलाइट अस्पताल के डॉक्टर मयंक शर्मा ने पुलिस को शिकायत सौंपी थी, जिसमें बताया था कि वह विभागीय ट्रेनिंग के लिए जयपुर गए हुए थे. वहां पर उन्हें उनके द्वारा लिखे गए टिकट पर दवा का भुगतान हो जाने का मैसेज आया.

वह बाहर थे, ऐसे में टिकट लिखने का सवाल ही पैदा नहीं होता, जिसके चलते उन्हें शक हुआ तो उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ पुलिस को शिकायत दी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जांच में फर्जी तरीके से बिल बनाने और दवा के भुगतान की बात सामने आई.

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झालरापाटन सेटेलाइट अस्पताल के आरजीएचएस काउंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल झालरापाटन के चंद्रगुप्त नगर का निवासी है. वहीं राहुल के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल जैन अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से टिकट तैयार करता था. और बाद में आरजीएचएस पोर्टल पर फर्जी बिलों के माध्यम से लाखों का चूना लगाया जा रहा था.

Advertisements
Advertisement