औरंगाबाद : नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को दाउदनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से ब्राउन शुगर के साथ नगद रूपये बरामद किया गया हैं. पकड़े गए आरोपियों में हसपुरा थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी पुष्कर कुमार, दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिगन बिगहा निवासी रौशन कुमार, महावीरगंज बाबू अमौना गांव निवासी अनिल यादव एवं बाबू अमौना के ही भीम कुमार शामिल हैं.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से दाउदनगर एवं हसपुरा पुलिस को क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले एक गिरोह की सूचना मिल रही थी जिसमें तकनिकी एवं अन्य आसूचना के आधार पर ये सभी दाउदनगर पुलिस द्वारा पकड़े गए.
दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 26.87 ग्राम ब्राउन शुगर, 1650 रूपये नगद एवं पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। आवश्यक पूछ-ताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.
मामले को लेकर अभी छानबीन की जा रही है, इनके अलावा ब्राउन शुगर बेचने वालों को चिन्हित की जा रही है, पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विकास कुमार , पीएसआई अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, परमानंद कुमार, संजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
ब्राउन शुगर की कीमत : ब्राउन शुगर की एक पुड़िया आमतौर पर 300 से 500 रूपये में मिलती है. बेरोजगार लड़कों के लिए इतने रूपये की व्यवस्था करना आसान नहीं है। इस वजह से वो अपराध का रास्ता अपना रहे हैं. नशे की लत के लिए वो चोरी और छीनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह सिर्फ शहर की बात नहीं ग्रामीण इलाकों में भी नशे के लिए लड़के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.