वायनाड में भूस्खलन के बाद, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में योगदान देने की अपील को काफी समर्थन मिला है. अभियान के माध्यम से, प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए विभिन्न क्षेत्रों से दान मिल रहा है. इसी क्रम में भारत के कुछ उद्योगपतियों ने भी मदद हाथ आगे बढ़ाया है. गौतम अदाणी से लेकर एम ए यूसुफ अली, टी एस कल्याणरमन और रवि पिल्लई ने 5-5 करोड़ रुपये का दान कर इस त्रासदी से लड़ाई लड़ने में केरल सरकार का साथ दे रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा, अडानी पोर्ट और राज्य सरकार की गैर-बैंकिंग इकाई केरल स्टेट फाइनेंशियल एंटरप्राइजेज (KSFE) ने भी 5-5 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि केनरा बैंक भी SMDRF को 5 करोड़ रुपये देगा. उल्लेखनीय केरल मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटेड (केएमएमएल) ने भी 50 लाख रुपये देने का एलान किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अब तक किसी भी उद्योगपतियों द्वारा दी अधिकतम दान राशि 5 करोड़ रुपए है. अधिकतम राशि देने के मामले में सबसे पहले एलान गौतम अदाणी ने किया था. इसके बाद लेकर एम ए यूसुफ अली, टी एस कल्याणरमन और रवि पिल्लई ने भी 5 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की.