गोंडा में IT की बड़ी कार्रवाई: 18 घंटे की छापेमारी के बाद रवाना हुई टीम, सैकड़ों फर्जी टैक्स रिफंड का पर्दाफाश

गोंडा: इनकम टैक्स विभाग की 9 सदस्यीय टीम ने बुधवार सुबह गोंडा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता अरविंद पांडेय के आवास और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई लखनऊ से आई टीम ने सुबह 6 बजे शुरू की, जो देर रात 12 बजे तक लगभग 18 घंटे चली. इस दौरान टीम ने घंटों पूछताछ की और सैकड़ों कर्मचारियों से जुड़े संदिग्ध टैक्स रिफंड के दस्तावेज जब्त किए.

झूठे दस्तावेजों पर कराए गए रिफंड
सूत्रों के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि कई कर्मचारियों को टैक्स रिफंड दिलाने के लिए झूठे कारणों का सहारा लिया गया. गंभीर बीमारी, बच्चों की ट्यूशन फीस, उच्च शिक्षा और राजनीतिक चंदे जैसे बहाने बनाकर टैक्स की रकम वापस कराई गई। इनमें से कई मामलों में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ है.

पूरी कार्रवाई गोपनीय रही
छापेमारी के दौरान अधिवक्ता के घर में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इनकम टैक्स अधिकारी पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखते हुए बिना किसी स्थानीय संपर्क के दस्तावेजों को खंगालते रहे. पूछताछ के दौरान अधिवक्ता कई सवालों के जवाब स्पष्ट रूप से नहीं दे सके.

जांच का दायरा और बढ़ेगा
टीम जिन दस्तावेजों को लेकर गई है, उनमें कई कर्मचारियों के नाम और उनके टैक्स रिफंड से जुड़ी जानकारी शामिल है. विभाग अब संबंधित कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगा. अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही रिफंड से जुड़े बैंक खातों और ट्रांजैक्शन की गहन जांच की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि जांच में कई और लोगों के नाम उजागर हो सकते हैं.

लखनऊ से आई थी टीम
इस पूरे अभियान में लखनऊ से आई वरिष्ठ अधिकारियों की टीम शामिल थी, जिसने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल विभाग इस पूरे फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचने की तैयारी में है. यह मामला टैक्स सिस्टम के दुरुपयोग और संगठित तरीके से की जा रही धोखाधड़ी का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है.

Advertisements