Vayam Bharat

Maharashtra Lok Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा नुकसान, 48 में से 25 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे

लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र की 48 सीटों पर शुरुआती 5 चरण में चुनाव हुए थे. बीते लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए ने 41 सीटों पर कब्जा किया था. अकेले बीजेपी के खाते में 23 सीटें गई थीं.

Advertisement

महाराष्ट्र में एनडीए 21 और महाविकास अघाड़ी 25 सीटों पर आगे है. दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बढ़त बना रखी है. एनडीए: भाजपा 15 और शिंदे गुट 6 सीटों पर आगे है. महाविकास अघाड़ी: कांग्रेस 7, शिवसेना उद्धव गुट 10 सीट और एनसीपी (शरद पवार गुट) 8 सीटों पर आगे है.

जानिए किस सीट से कौन आगे?

  1. पालघर सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत सावरा आगे.
  2. सोलापुर से कांग्रेस की प्रणीति शिंदे आगे.
  3. धुले से कांग्रेस की शोभा बछाव आगे.
  4. औरंगाबाद से AIMIM के इम्तियाज जलील आगे.
  5. नांदेड़ से बीजेपी के प्रताप पाटिल आगे.
  6. चंद्रपुर से कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर आगे.
  7. भंडारा गोंदिया से भाजपा के सुनील मेंढे आगे.
  8. मावल से शिंदे की शिवसेना के श्रीरांग बारने आगे.
  9. पुणे से बीजेपी के मुरलीधर आगे.
  10. थाणे से शिंदे गुट के नरेश म्हस्के आगे.
  11. रामटेक से शिंदे गुट के राजू पार्वे आगे.
  12. अमरावती से नवनीत राणा पीछे.
  13. सांगली से कांग्रेस के बागी विशाल पाटिल आगे.
  14. नंदुरबार से कांग्रेस के गोवाल पाडवी आगे.
  15. अहमदनगर से सुजय विखे पाटिल बीजेपी आगे.
  16. रावेर से बीजेपी के रक्षा खडसे आगे.
  17. कल्याण से श्रीकांत शिंदे आगे.
Advertisements