सुलतानपुर में BJP की बड़ी बैठक, 2027 के लिए बनाई दमदार रणनीति

सुलतानपुर : भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर मैराथन बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में पार्टी के पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर तीन सत्रों में आयोजित हुई.

Advertisement

बैठक में मिशन -2027 को लेकर बूथ और संगठन को मजबूत करने और डोर टू डोर संपर्क करने पर फोकस किया गया. पहले सत्र में जिला पदाधिकारी,दूसरे में मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी और तीसरे सत्र में मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई.

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए दो टूक कहा 2027 विधानसभा में जिले की पांचों सीटें और इसके पहले पंचायत चुनाव में जीत हासिल करना लक्ष्य है. उन्होंने दूसरे सत्र की बैठक में कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना लक्ष्य होगा.

बूथ पर रहने वाले हर परिवार का विस्तृत ब्यौरा इकट्ठा करना है. जिसमें सामाजिक समीकरण, मोबाइल नंबर,किन योजनाओं का लाभ मिला.जिन पात्र परिवारों का लाभ नहीं मिला उसका डेटा भी इकठ्ठा करना है.ताकि उन परिवारों को भी योजना का लाभ दिलाया जा सके.

यह भी कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष बना हूं।सभी को पार्टी की मंशानुरूप काम करना है.उन्होंने आगामी योजना की चर्चा करते हुए बताया कि 3 से 5 अप्रैल के बीच विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठी आयोजित होगी. 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी.

जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होगा।6 अप्रैल से 14 तक घर -घर संपर्क अभियान चलेगा.6 व 7 अप्रैल कों युवा मोर्चा सभी विधानसभाओं में बाइक रैली निकालेगा.14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दलित व सेवा बस्तियों में घर-घर संपर्क अभियान चलेगा.

महिला मोर्चा की टीम ग्राम सभा स्तर पर संपर्क अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा मैं आगामी दिनों में प्रत्येक मण्डल पर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार तीन बैठकें करुंगा. बैठकों में जो कार्यकर्ता लगातार तीन बार अनुपस्थिति होंगा तब पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई होगी।हर बूथ की ग्रेडिंग व वैरिफिकेशन भी होगा.

पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. योजना बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, घनश्याम चौहान, आनन्द द्विवेदी, विजय सिंह रघुवंशी, विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह ,डॉ प्रीति प्रकाश, संजय त्रिलोकचंदी, धर्मेन्द्र कुमार, अनीता पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, पूजा कसौधन,राजित राम,जगदीश चौरसिया, आशीष सिंह रानू, अशोक सिंह, बबिता तिवारी, मनीषा पांडे, चन्दन नारायन सिंह,डॉ राम जी गुप्ता,अरूण जायसवाल,रेखा निषाद,अजादार हुसैन,रीना जायसवाल समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements