बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव बिहार सरकार अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. गुरुवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में दोनों प्रमंडलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों से चुनावी तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट ली गई. इसमें मतदान केंद्रों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य और आदर्श आचार संहिता के पालन की स्थिति की समीक्षा की गई.
इस दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि इस बार चुनाव में जीरो पोल बहिष्कार का लक्ष्य निर्धारित करें. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि अब विधानसभा चुनाव में कम दिन बचे हैं, लिहाजा सभी अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहें. उन्होंने जिलों में वाहनों की चेकिंग अलग-अलग वक्त पर शुरू करने के साथ-साथ बॉर्डर चेकपोस्ट को भी फंक्शनल करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि आर्म्स होल्डर के घर पर जाकर सत्यापन कराएं.
जागरुकता के प्रचार-प्रसार पर जोर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने प्रचार-प्रसार पर खासतौर पर जोर देने का निर्देश दिया. उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर गणना प्रपत्र शीघ्र भरवा कर एवं एकत्रित कर समय पर जमा करवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही शहरी इलाकों में प्रचार-प्रसार की व्यवस्था जरूर करें. कूड़ा गाड़ियों में जिंगल के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार होना चाहिए. चुनाव में वोट देने को लेकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें. लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए सभी स्तर पर मुहिम चलाने की जरूरत है.
अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश
डीजीपी विनय कुमार ने हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधियों और भगोड़ों समेत अन्य सभी अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया. साथ ही आर्म्स एक्ट के मामलों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पीडी ट्रायल मामलों में फोकस करने पर बल दिया.सभी थानों को चुनाव के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया.सभी एसपी से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर खासतौर से चौकसी बरतने के लिए कहा.