चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, अफीम-डोडाचूरा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थों पर कार्यवाई करते हुए अफीम, डोडाचूरा और नकदी जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. सीबीएन को गोपनीय सूचना मिली ढ़ाबा संचालक ट्रक ड्राइवरों को अफीम और डोडाचूरा बेचता हैं. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही हैं.  सीबीएन कोटा को गोपनीय सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.  सीबीएन कोटा और चित्तौड़गढ़ के प्रथम और तृतीय खण्ड के अधिकारियों ने उदयपुर जिले के भींडर तहसील स्थित विजयमंगरी गांव पहुंचे और ढ़ाबा संचालक के घर पर छापा मारा.

सीबीएन ने बड़ी मात्रा में 14 किलो 260 ग्राम अफीम, 24 लाख रुपए की नकदी और 204 किलो 570 ग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त किया. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. यह ढ़ाबा संचालक अपने ढाबे आने वाले ट्रक ड्राइवरों को अफीम और डोडाचूरा बेचता था. सीबीएन ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज अफीम, नकदी और अफीम डोडाचूरा जब्त किया. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.
केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई कर लगातार शिकंजा कस रहे हैं.

Advertisements