स्टेट बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, जीवित महिला को मृत घोषित कर खाता किया होल्ड

शहर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा में बैंक अधिकारियों की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ग्राम तोरणवाड़ा निवासी एक जीवित महिला को मृत घोषित कर उसका खाता होल्ड पर डाल दिया गया, जिससे वह पिछले तीन माह से आर्थिक संकट झेल रही है

जीवित महिला को मृत घोषित किया

पीड़िता देविका पवार ने बताया कि उनका और उनके पति लेखराम पवार का खाता एसबीआई शाखा आमला में है। करीब एक वर्ष पूर्व उनके पति का निधन हो गया था, लेकिन बैंक रिकॉर्ड में गलती से पति के बजाय उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद बैंक ने उनका खाता होल्ड कर दिया।

खाता होल्ड होने के कारण नहीं निकाल पा रही हैं पैसा

देविका पवार के अनुसार, इसी खाते में लाड़ली बहना योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं की राशि आती है। साथ ही, पति की मृत्यु के बाद संबल योजना के तहत मिलने वाली दो लाख रुपये की सहायता राशि भी इसी खाते में जमा हुई है। खाता होल्ड होने के कारण वे एक भी रुपया नहीं निकाल पा रही हैं, जिससे भरण-पोषण में भारी कठिनाई हो रही है।

पीड़िता का कहना है कि वह पिछले तीन महीनों से बैंक के चक्कर काट रही हैं और खुद को जीवित साबित करने के लिए बार-बार आवेदन दे रही हैं, लेकिन अब तक खाते का संचालन बहाल नहीं हुआ है। उन्होंने बैंक प्रबंधन से जल्द कार्रवाई कर खाता चालू करने की मांग की है।

अधिकारियों ने क्या कहा?

बैंक के पूर्व प्रबंधक तुलसी जौजारे ने बताया कि हमारे द्वारा खाता चालू करने हेतु उच्च अधिकारियों को कहा गया है। अब मैं वहां पदस्थ नहीं हूं, फिर भी दिखवाता हूं कि इस मामले में क्या प्रगति हुई है। वहीं, एसबीआई शाखा आमला मैनेजर समीर चंदेल मैं अभी आया हूं, मेरी जानकारी में नहीं था। प्रकरण देखकर महिला की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Advertisements