परसपुर, गोंडा : सीएचसी परसपुर परिसर में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कूड़े के ढेर में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं पड़ी मिलीं.इनमें रोगियों को दिए जाने वाली ओफ्लॉक्सिन 200 एमजी टैबलेट के कई पत्ते और उनके डिब्बे शामिल हैं, जिनकी एक्सपायरी डेट जून 2025 अंकित है.इन दवाओं पर सरकारी आपूर्ति के बैच नंबर CT-23/24/0534 दर्ज थे.
मामले का खुलासा एक समाचार पत्र द्वारा 31 जुलाई को प्रकाशित खबर के बाद हुआ.खबर प्रकाशित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की.उन्होंने कूड़े में पड़ी सभी दवाओं और डिब्बों को हटवाया और लापरवाही बरतने के आरोप में स्टोर इंचार्ज फार्मासिस्ट को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.
डॉ. शुक्ला ने कहा कि अस्पताल परिसर में दवाओं का इस तरह फेंका जाना न केवल लापरवाही है, बल्कि यह जन स्वास्थ्य के लिए भी खतरा हो सकता है.मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है और दोषियों पर उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है.उनका कहना है कि सरकारी दवाओं की इस तरह बर्बादी और लापरवाही बर्दाश्त के काबिल नहीं है.अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है.