साय सरकार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के साथ-साथ अनुसूचित जाति विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विभागों के इस बंटवारे के बाद अब मंत्रियों के कामकाज की दिशा तय हो गई है और सरकार ने उन्हें उनके क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
Advertisements