अयोध्या से बड़ी खबर: अब रामलला के साथ मिलेगा राम दरबार के दर्शन का सौभाग्य, जानिए कैसे मिलेगा पास

उत्तर प्रदेश: अयोध्या से श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. अब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालु राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था की घोषणा शुक्रवार शाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की. यह निर्णय उन्होंने पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया.

प्रमुख न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा ने जानकारी दी कि जिस तरह रामलला के दर्शन हेतु सुगम दर्शन और विशिष्ट दर्शन पास की व्यवस्था की गई थी, उसी तरह अब राम दरबार के दर्शन के लिए भी पास जारी किए जाएंगे. श्रद्धालुओं को दर्शन पास के लिए आवेदन करते समय यह स्पष्ट करना होगा कि वे राम दरबार के भी दर्शन करना चाहते हैं.

राम दरबार दर्शन के लिए प्रतिदिन छह समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सुबह 7:00 – 9:00, सुबह 9:00 – 11:00, दोपहर 1:00 – 3:00, दोपहर 3:00 – 5:00, शाम 5:00 – 7:00 और रात 7:00 – 9:00 प्रत्येक स्लॉट में कुल 300 पास जारी होंगे, जिनमें 200 विशिष्ट दर्शन पास और 100 सुगम दर्शन पास शामिल होंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन के पास क्रमशः 150-150 पास का कोटा रहेगा. पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे ने इस व्यवस्था की पुष्टि करते हुए बताया कि दर्शन व्यवस्था से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही ट्रस्ट द्वारा सार्वजनिक किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement