बजाज फाइनेंस ने 2 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी के दो प्रोडक्ट ईकॉम (eCOM) और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ (Insta EMI Card) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटा दिया है. कंपनी ने आगे कहा कि वह अब EMI कार्ड जारी करने सहित इन दो बिजनेस सेगमेंट में लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल फिर से शुरू करेगी.
बजाज फाइनेंस ने एक फाइलिंग में कहा ”हम सूचित करना चाहते हैं कि RBI ने अपने पत्र दिनांक 2 मई 2024 के माध्यम से कंपनी द्वारा की गई उपचारात्मक कार्रवाई के आधार पर, ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा EMI कार्ड पर प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय से अवगत कराया है. कंपनी अब EMI कार्ड जारी करने सहित इन दो बिजनेस सेगमेंट में लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल फिर से शुरू करेगी.”
15 नवंबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया था. 25 अप्रैल को बजाज फाइनेंस ने जनवरी-मार्च नतीजों की घोषणा करते हुए एक प्रेस रिलीज में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले साल दो लेंडिंग प्रोडक्ट पर बिजनेस प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उसने आवश्यक बदलाव किए हैं. इसके बाद कंपनी ने रेगुलेटर से बिजनेस प्रतिबंधों की समीक्षा करने का अनुरोध किया.
कंपनी ने कहा ”कंपनी ने ‘eCOM’ और ‘lnsta EMI Card’ के तहत लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल पर आरबीआई द्वारा कंपनी पर लगाए गए रेगुलेटरी प्रतिबंध के जवाब में आवश्यक बदलाव किए हैं. कंपनी ने औपचारिक रूप से RBI से इन प्रतिबंधों की समीक्षा करने और उन्हें हटाने का अनुरोध किया है.”