वैभव सूर्यवंशी को बड़ा मौका, BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. यह दौरा सितंबर 2025 में होगा, जिसमें भारत की युवा टीम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका होगी. हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड का भी दौरा किया था, जहां उसने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था.

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे वैभव सूर्यवंशी

जूनियर क्रिकेट समिति ने आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे. इनके अलावा 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर दमदार बल्लेबाजी की थी और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब वह ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. वहीं, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, आरएस अंबरीश और कनिष्क चौहान जैसे युवा खिलाड़ी भी इस दौरे का हिस्सा होंगे.

वनडे सीरीज से होगी शुरुआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच सबसे पहले 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 24 सिंतबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को होगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 यूथ टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे. पहला मैच 30 सिंतबर से 3 अक्टूबर के बीच होगा. इसके बाद दूसरे टेस्ट 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इन मैचों के लिए कुल 17 खिलाड़ियों को चुना गया है और 5 प्लेयर्स को स्टैंड बाय के दौर पर भी चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.

Advertisements