अल्मोड़ा में पुलिस का बड़ा एक्शन, स्प्लेंडर बाइक से 14.8 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा : जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। देघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान केदार पुल के पास स्प्लेंडर बाइक से 14.850 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.बरामद गांजे की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अतीक अली (36) निवासी काशीपुर, उधमसिंह नगर और हरीश बिष्ट (37) निवासी चौखुटिया, अल्मोड़ा के रूप में हुई है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे डोटियाल इलाके से गांजा खरीदकर काशीपुर ले जा रहे थे, जहां ऊंचे दामों में इसकी बिक्री की जानी थी.पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया है.

Advertisements