अमेठी : एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में अपराधियों के खिलाफ दो दिवसीय विशेष अभियाम चलाया गया .पुलिस द्वारा चलाये गए इस अभियान में पुलिस ने 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.इस अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब, स्मैक अवैध असलहा बरामद हुआ।पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दअरसल अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर बीते 48 घंटे में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान में पुलिस के कुल 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।इन अपराधियो के पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध स्मैक और अवैध असलहा बरामद हुआ.
इस कार्यवाही में अन्य अपराधी भी पकड़े गए।पुलिस द्वारा 48 घण्टे में जिले के थानों द्वारा विभिन्न मामलों वांछित, वारण्टी, शस्त्र अधिनियम ,आबकारी अधिनियम, मादक पदार्थों की तस्करी में कुल 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गयी.आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 263 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 18 मुकदमे दर्ज किये गये.एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 401 ग्राम स्मैक बरामद की गयी और 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 3 मुकदमें दर्ज किये गए.
अलग अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अलग अलग वादों से संबंधित 19 वारण्टी और 3 वसूली वारण्टी गिरफ्तार किये गये.शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और दो अवैध असलहा बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया.