बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार

बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ के केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को भीम क्रांतिवीर छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और उपाध्यक्ष संदीप कोसले को किया. दोनों आरोपी आंदोलन की तैयारी करने, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति लेने सहित आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल थे. दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग के जरिए हुई. पुलिस ने इस केस में अबतक 158 लोगों को गिरफ्तार किया है. भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने 10 जून को एसपी और कलेक्टर दफ्तर में आग लगी थी.

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में अबतक 158 गिरफ्तारी: आज पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनपर आरोप है कि ये भीड़ में शामिल होकर उपद्रव करने और आंदोलन की तैयारी में अहम भूमिका निभाने वालों में शामिल थे. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है. पु

भीम क्रांतिवीर छात्र संघ के दो नेता गिरफ्तार: जिन दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया उस में गोपी बंदे और संदीप शामिल हैं. गोपी बंदे की उम्र महज 19 साल है. गोपी बंदे गांव बरदा थाना लवण का रहने वाला है. गोपी भीम क्रांतिवीर छात्र संघ का छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष है. दूसरे पकड़े गए युवक संदीप ऊर्फ मोनू कोसले की उम्र 21 साल है. मोनू लवण थाना के ग्राम ढनढनी का रहने वाला है. संदीप भीम क्रांतिवीर छात्र संघ छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष है.

Advertisements
Advertisement