Vayam Bharat

चंदौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब जब्त!

 

Advertisement

चंदौली: बिहार में शराबबंदी के चलते अवैध शराब तस्करी में तेजी आई है. जिससे चंदौली जिला तस्करों काहै. मुख्य मार्ग बनता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए, चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों में कुल 832.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। 14 नवंबर 2024 को कंदवा थाना और सैयदराजा थाना क्षेत्रों में इन ऑपरेशनों में छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

कंदवा थाना क्षेत्र: 400.5 लीटर अवैध शराब बरामद

कंदवा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरहनी चेक पोस्ट पर दो लक्जरी वाहनों से तस्करी की जा रही 534 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 400.5 लीटर) बरामद की. इस दौरान चार तस्करों—निरंजन कुमार पासवान, अरविन्द पासवान, शनि कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. जांच में पाया गया कि एक वाहन दिल्ली से चोरी किया गया था और उस पर फर्जी नंबर प्लेट के साथ शराब की तस्करी हो रही थी। बरामद शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है.

सैयदराजा थाना क्षेत्र: 432 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई

सैयदराजा पुलिस ने ग्राम बरठी कमरौर के पास एनएच-02 पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन से तस्करी की जा रही 432 लीटर अंग्रेजी शराब (50 पेटी) बरामद की. इस कार्रवाई में तस्कर विकास सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो इस खेप को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। जब्त शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है.

बिहार में शराबबंदी के बाद चंदौली बना तस्करों का प्रमुख मार्ग

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब तस्कर चंदौली के रास्ते अवैध शराब बिहार पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस चुनौती के मद्देनजर अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements