जांजगीर-चाम्पा : जिले के अकलतरा के तरौद चौक NH-49 में बेकाबू कैप्सूल वाहन, सड़क किनारे लगे आइसक्रीम पार्लर ठेले को जबरदस्त ठोकर मार दी है. हादसे में ठेला संचालक को गम्भीर चोट आई है और उसे बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं हादसे के बाद कैप्सूल वाहन का ड्राइवर, केबिन में फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे अकलतरा अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के वक्त आसपास खड़े 5 पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे, जिन्होंने दौड़कर अपनी जान बचाई.
दरअसल, राजस्थान से आया विनोद, NH-49 के तरौद चौक पर आइसक्रीम ठेला लगाता है. 15 नवंबर की रात भी उसी जगह पर ठेला लगा था, तभी रॉन्ग साइड से आ रहा कैप्सूल वाहन बेकाबू हो गया और ठेला में घुस गया. हादसे में आइसक्रीम ठेले वाले विनोद को गम्भीर चोट आई है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस पहुंच गई, इधर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई और फिर घायल को अस्पताल भेजा गया.
आपको बता दें कि तरौद गांव के NH49 में अक्सर घटनाएं होती रहती है, कई लोग हादसे के शिकार हुए हैं और अपनी जान गवा चुके हैं. बाउजूद वाहन चालक उस मार्ग में तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिससे घटनाएं घटित हो रही है. फिलहाल, घटना में आइसक्रीम पार्लर ठेला क्षतिग्रस्त हुआ है और ठेला संचालक को बड़ा नुकसान भी हुआ है.