धौलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध खनन कर रहे ट्रक समेत मालिक गिरफ्तार

 

धौलपुर : पुलिस अधीक्षक धौलपुर विकास सांगवान के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सरमथुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को झिरी रोड पर वनभूमि पर अवैध खनन कर चोरी छिपे खनिज का परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है.पुलिस की कार्रवाई को देख ट्रक चालक फरार हो गया है वहीं ट्रक मालिक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

 

पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.थाना प्रभारी कृपालसिंह चौधरी ने बताया कि शनिवार को एएसआई हरीसिंह ने मय जाप्ता के झिरी रोड लवकुश वाटिका के समीप अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक मय 2 ब्लॉक पत्थर रंग लाल को  बिना कागजात जब्त किया गया है. पुलिस ने वाहन मालिक परवेज खान उर्फ गुन्नू पुत्र शकुर निवासी वैदलपाडा मुस्लिम बस्ती सरमथुरा को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

 

 

वहीं ट्रक चालक शाहिद पुत्र शहीद निवासी सरमथुरा झाडिय़ों व पथरीला इलाके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है. पुलिस ने वाहन मालिक से खनिज के कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होने का हवाला दिया है.जिससे प्रतीत हो रहा है कि माफिया वनभूमि पर अवैध खनन कर चोरी छिपे खनिज का परिवहन कर रहे थे.

 

 

पुलिस ने वन अधिनियम के तहत बीएनएस एवं फोरेस्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन स्वामी से पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। कार्रवाई में एएसआई हरीसिंह, कानि. दौजीलाल, कानि.जगदीश, कानि.सुरेन्द्र सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Advertisements