Vayam Bharat

इटावा में पुलिस का बड़ा एक्शन: 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और ट्रक जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

इटावा/जसवंतनगर : पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके कब्जे से 54 पेटी अंग्रेजी शराब, 55 खाली क्रेट, और शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक बरामद किया.बरामदगी और ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और नागेंद्र चौबे क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के मार्गदर्शन में एसओजी, सर्विलांस और थाना जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की.

गिरफ्तारी और पूछताछ:

पुलिस ने 5-6 जनवरी 2025 की रात जसवंतनगर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान फुलरई गांव के पास खड़ी डीसीएम ट्रक को पकड़ा.तलाशी में खाली क्रेटों के नीचे छिपी 54 पेटी इम्पीरियल स्टाइल ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई.गिरफ्तार ट्रक चालक जाहिद अली ने बताया कि शराब बुलंदशहर से भरकर कानपुर ले जाई जा रही थी.

पुलिस जांच में ट्रक के इंजन और चेसिस नंबर फर्जी पाए गए. तस्करों ने कबूला कि वे कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर शराब तस्करी करते थे.गिरफ्तार तस्करों में जाहिद अली (प्रतापगढ़), अविनाश प्रताप (एटा), और जितेंद्र उर्फ जीतू (एटा) शामिल हैं। जाहिद अली पहले भी बिहार में जेल जा चुका है.

बरामदगी का विवरण:

54 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 500 लीटर)

349 बोतल (750 एमएल)

24 पेटी (180 एमएल)

डीसीएम ट्रक (UP14 JT4511)

55 खाली क्रेट

पंजीकृत मुकदमा:
तस्करों पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस टीम का सम्मान:
इस सराहनीय कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम को 15,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.

Advertisements