इटावा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ के बाद तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

 

Advertisement1

इटावा: इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर लूट की कई वारदातें करने का आरोप है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इटावा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो बदमाशों पर इनाम भी घोषित था. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे, कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इन पर लूट, चोरी और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisements
Advertisement