उत्तर प्रदेश : थाना देहात क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का सहयोग करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस घटना में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि श्यामपुर गांव के सैंसरपाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 11 अक्टूबर 2024 को उसके घर पर दुर्गा पूजन चल रहा था. इसमें उसके रिश्तेदार पर परिचित भी शामिल हुए थे, दोपहर के समय करीब 12 बजे दो बाइकों पर सवार गांव के ही शुभम, जयविंद, विनोद और एक अज्ञात नकाबपोश हथियारों से लैस आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे.
आरोपियों ने पीड़ित द्वारा पूर्व में कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में फैसला करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में उसका बेटा कूल्हे और जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
ये किया बरामद
थाना प्रभारी ने बताया जांच करने पर पता चला कि गांव जरौठी के मनीष, मोहल्ला शिवनगर के पिंकू शर्मा और बाबूगढ़ के गांव गोहरा आलमगीरपुर का देवेंद्र ने फायरिंग के आरोपियों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिलाया है.
पुलिस ने मनीष को जरौठी मार्ग, पिंकू शर्मा को दोयमी फाटक और गांव गोहरा आलमगीरपुर के देवेंद्र को गांव ददायरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं. उनका कहनाहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.