जबलपुर : गढ़ा और गोरखपुर थाना क्षेत्र में दबंगई दिखाने के चक्कर में तीन बदमाशों ने खुद को बड़ी मुसीबत में डाल लिया. जहां क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने दबंगई दिखाने बाली तीन बदमाशों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल और तीन कारतूस जप्त किए हैं, इन तीनों आरोपियों पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी हथियारों का खुलासा हो सकता है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध/यातायात) सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर.पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना गढा एवं गोरखपुर की टीम द्वारा 3 आरोपियों को 3 देशी पिस्टल एवं 3 कारतूस सहित रंगे हाथ गिरफ्तार गया है.
थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मदनमहल दरगाह पहाड़ी में एक युवक देशी पिस्टल रखे कोई गम्भीर घटना की फिराक में खड़ा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
जिसने पूछताछ पर अपना नाम सिद्धांत चक्रवर्ती उम्र 27 वर्ष निवासी दानव बाबा मंदिर के पीछे बस्ती थाना गढ़ा बताया, तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ देशी पिस्टल खोंसे मिला, चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया, उक्त पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर पिस्टल एवं कारतूस सोनी कोरी निवासी आजाद चौक गोरखपुर से 5 हजार रूपये में खरीदना बताया.
आरोपी सिद्धांत चक्रवर्ती के कब्जे से 1 देशी पिस्टल 1 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27, 29(बी) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, तोडफोड, आर्म्स एक्ट के 04 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है.
थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि इमलीपुरा में चिन्टू चिकन वाले के टपरे के पीछे इमली के पेड़ के नीचे एक लड़का हरी काली टीशर्ट एवं काली लोवर पहने हुये पिस्टल रखे खडा है, सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का लडका खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा.
जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने अपना नाम शेखू उर्फ शेखर चक्रवर्ती उम्र 32 वर्ष निवासी सेठी नगर एफसीआई गोदाम के पीछे गोरखपुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे मिला जिसकी मैग्जीन को चैक करने पर 2 कारतूस लोड होना पायी गयी, आरोपी के कब्जे से देशी 2 पिस्टल, 2 कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, वीरेन्द्र सिंह सत्यसेन, आरक्षक त्रिलोक, राजेश, विनय एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल तथा थाना गढ़ा के उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण, प्रेम नारायण, आरक्षक संतोष जाट एवं थाना गोरखपुर के चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, आरक्षक रामकृष्ण शर्मा, उमाशंकर की सराहनीय भूमिका रही.