Vayam Bharat

जसवंत नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के अड्डे पर मारा छापा, 6 गिरफ्तार

जसवंत नगर : पुलिस ने एक सफल कार्रवाई में जुए के एक अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. घटना जगसोरा गांव के पास हुई जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी.

Advertisement

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 6200 रुपये नकद, 3600 रुपये जुए के अड्डे से, ताश के पत्ते और एक अधजली मोमबत्ती बरामद की.गिरफ्तार जुआरियों की पहचान रजनीश कुमार, हरिश्चंद्र, सिकंदर, सर्वेश, विनीत और राजू सिंह के रूप में हुई है.
हालांकि, पुलिस की घेराबंदी के दौरान 27 वर्षीय सौरभ जाटव भाग निकलने में सफल रहा.पुलिस ने सभी गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगसोरा गांव के पास एक घर में जुआ खेला जा रहा है.इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई और सफलतापूर्वक जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

यह कार्रवाई क्षेत्र में जुए के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जुए व अन्य किसी अपराध जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल न हों.

Advertisements