मंडला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना नंबर वाले वाहन से 153 लीटर अवैध शराब जब्त

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : मंडला जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सर्कस ग्राउंड बिनझिया क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक बिना नंबर का छोटा हाथी वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है, जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 153 लीटर अवैध शराब बरामद हुई.

जांच के दौरान वहां मौजूद सूरज ठाकुर नामक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से वाहन और उसमें रखी शराब को जब्त कर लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जब्त शराब की कीमत लगभग 75,000 रुपये है, जबकि वाहन की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि मंडला पुलिस द्वारा जनवरी से अब तक करीब 400 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. जिले में अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements