उदयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 70 लाख का अवैध डोडा चूरा जब्त, स्कॉर्पियो वाहन भी कब्जे में

उदयपुर: सायरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख की कीमत का 458 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा जब्त किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जिसमें एक बिना नंबर कीबड़ी  काली स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है.

गोपाल स्वरूप मेवाड़ा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण) और सूर्यवीर सिंह राठौड़ (वृताधिकारी, गिर्वा) के सुपरविजन में, थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में सायरा पुलिस की टीम ने बरवाड़ा पुलिया के पास नाकेबंदी की थी.  नाकेबंदी के दौरान, एक बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखी. पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार नहीं रोकी और नाकेबंदी तोड़कर भागने लगा.

पुलिस ने तुरंत टायर ब्रेकर स्टिक फेंककर कार के टायर को पंचर कर दिया. टायर पंचर होने के बावजूद चालक ने कार को भगाना जारी रखा. पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो चालक और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति हाईवे पर एक मोड़ पर कार छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले. पुलिस ने तुरंत पीछा किया, लेकिन रात और जंगली इलाका होने के कारण वे दोनों भागने में सफल रहे.

जब पुलिस ने छोड़ी गई स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो उसके अंदर 23 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 458.260 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया.  पुलिस ने मादक पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है.  इस संबंध में थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में डोडा चूरा के संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.  पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement