Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा में नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 42.5 किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश

अल्मोड़ा : नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 42.5 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.बरामद गांजे की कीमत करीब ₹10,62,875 आंकी गई है.

पुलिस टीम ने जैनल के पास नौला गांव सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक चाबी लेकर भाग निकला.

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें बैठे रोहित कुमार और जीवन आर्या के कब्जे से चार कट्टों में कुल 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया.

फरार आरोपी भूपेश कुमार उर्फ बॉबी भिकियासैंण कोर्ट में आबकारी अधिनियम की पेशी पर आया था.वापस लौटते समय वह अपने साथियों के साथ सराईखेत इलाके से गांजा लेकर जा रहा था.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी जीवन आर्या पहले भी नशा तस्करी में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.गांजा सराईखेत से लाकर तराई क्षेत्र में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी, लेकिन पुलिस चेकिंग में पकड़ लिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (26 वर्ष) पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी श्याम पुरम, थाना आईटीआई, जिला उधमसिंह नगर और जीवन आर्या उर्फ जग्गू (23 वर्ष) पुत्र गोपाल राम आर्या, निवासी बैलपड़ाव, थाना कालाढूंगी, जिला नैनीताल के रूप में हुई है.

फरार आरोपी की पहचान भूपेश कुमार उर्फ बॉबी पुत्र आनंद सिंह, निवासी नई बस्ती नंबर 13, नया लालढांग, जिला नैनीताल के रूप में हुई है.

जीवन आर्या के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। थाना भतरौजखान में FIR No-20/22 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट और FIR No-10/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज है. इसके अलावा, थाना कालाढूंगी में धारा 307 IPC के तहत भी मामला दर्ज है.

पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिलने पर एसएसपी द्वारा ₹5,000 का नगद पुरस्कार दिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement