मानसून से पहले बड़ी राहत! अयोध्या, बस्ती और गोंडा की डैमेज पंप नहरें हुईं दुरुस्त- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं. एक हफ्ते में दूसरी बार अयोध्या पहुंचे मंत्री ने बाढ़ परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को 15 जून तक सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए.

Advertisement1

मंत्री ने बताया कि अयोध्या की सरयू पंप नहर, बस्ती की विक्रमजोत पंप नहर और गोंडा की उतरौला पंप नहर काफी डैमेज हो चुकी थीं, जिनका पुनर्निर्माण अब लगभग पूरा हो चुका है. इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जलस्तर मिलेगा और फसल की चिंता खत्म होगी.

 

उन्होंने कहा कि अयोध्या के 17-18 बाढ़ प्रभावित गांवों को सुरक्षित किया जा रहा है और पांच स्थानों पर बाढ़ परियोजनाएं तेजी से चल रही हैं. पूरे प्रदेश में कुल 344 परियोजनाओं पर काम जारी है, जो मानसून से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

जलाशयों और पोखरों में भी सिंचाई के लिए पानी भरने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे इस बार किसानों को समय पर पानी मिलेगा और कोई परेशानी नहीं होगी.

 

Advertisements
Advertisement