Vayam Bharat

एक्टर अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थियेटर भगदड़ मामले में मिली जमानत

मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिल गई है. हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है. अदालत ने अल्लू अर्जुन को जमानत शर्तों के तहत 50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

संध्या थियेटर में क्या हुआ और अल्लू कैसे फंसे?

घटना 4 दिसंबर की है, जब पुष्पा-2 रिलीज हुई थी. हैदराबाद में फिल्म के शोज सुबह 3 बजे से रखे गए थे. संध्या थियेटर में पुष्पा-2 का प्रीमियर शो रखा गया था. अल्लू की फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने के लिए फैंस बेकरार थे. थियेटर के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था. लोग डांस कर रहे थे. ढोल नगाड़े बजा रहे थे. कई आतिशबाजी भी करते दिखे. स्क्रीनिंग के दौरान लोग तब बेकाबू हुए जब अचानक से उन्हें सुनने में आया कि अल्लू अर्जुन स्क्रीनिंग में पहुंचने वाले हैं. बस यहीं से सारे मामले की शुरुआत हुई. अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों में अफरा तफरी मच गई. स्टार को देखने के लिए मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा एक निजी अस्पताल में भर्ती है.

भगदड़ में महिला की गई थी जान

ये महिला दिलसुखनगर की रहने वाली थी. इनका नाम रेवती (39) था. वो अपने पति और दो बच्चों, श्री तेज (9) सान्विका (7) के साथ संध्या थियेटर फिल्म देखने पहुंची थी. जैसे ही अल्लू वहां आए हल्ला मचा. थियेटर गेट से अंदर जाने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी. इस दौरान रेवती और उनका बेटा बेसुध हो गए. 9 साल का श्री तेज भीड़ में दब गया. वो बदहवास हालत में पुलिस को मिला. पुलिस तुरंत मां-बेटे को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल लेकर गई. लेकिन रेवती को बचाया नहीं जा सका. वहीं उनके बेटे को अस्पताल में एडमिट किया गया.

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किया था अरेस्ट

इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की और उन्हें गिरफ़्तार किया. पुलिस ने अल्लू से पूछताछ भी की थी. हालांकि अल्लू अर्जुन ने आरोपों से इनकार किया था. वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद प्रीमियर में हिस्सा लिया था. उन्होंने दावा किया कि अभिनेता ने सिनेमाघर छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिससे पुलिस को उन्हें जबरन हटाना पड़ा था.

पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा

हाल ही में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्माताओं ने बच्चे के परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए, जबकि मैथ्री मूवीज और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख रुपये दिए. फिल्म निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने परिवार को यह मुआवजा सौंपा.

Advertisements