छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पंप संचालक को रेत का बड़ा ठेका दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। पीड़ित कारोबारी ने मरवाही थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने कारोबारी को रेत का बड़ा वर्क ऑर्डर दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए आरोपियों ने फर्जी वर्क ऑर्डर और जाली दस्तावेज तैयार किए। धीरे-धीरे आरोपी कारोबारी से 1 करोड़ 69 लाख रुपये हड़पते गए। यह सिलसिला करीब छह महीने तक चलता रहा। जब कारोबारी को ठेका नहीं मिला और वह आरोपियों के बताए पते पर पहुंचा तो वहां कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित कारोबारी अमित गुप्ता ने बताया कि कुल पांच लोगों ने उसके साथ ठगी की है। वह छह महीने तक झांसे में रहा और लाखों रुपये गवां दिए, लेकिन न तो उसे कोई ठेका मिला और न ही काम से जुड़े कागजात सही निकले।
गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2) और 61(2)(a) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह संगठित ठगी का मामला है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र में व्यापारियों और कारोबारियों को चौकन्ना कर दिया है। लगातार हो रही ठगी की घटनाओं के बीच यह मामला लोगों के लिए बड़ा सबक बन गया है कि बड़े सौदों में सतर्कता और जांच-परख बेहद जरूरी है।