रीवा के निजी अस्पताल के मरीजों से हो रही मनमानी लूट का हुआ बड़ा खुलासा, युवक ने लगाए गंभीर आरोप

रीवा के प्रार्थना हॉस्पिटल की मनमानी और मरीजों से लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने खुद वायरल वीडियो बनाकर अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी है. युवक ने शहर के प्राथना अस्पताल पर मनमाने ढंग से बिल बनाने और मरीजों को लूटने का आरोप लगाया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

मामला रीवा शहर के प्रार्थना हॉस्पिटल का है, जहां एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लूटखसोट करने का आरोप लगाया है. युवक ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन फिल्म गब्बर इज बैक की तर्ज पर मरीजों को लूट रहा है. वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि अस्पताल वाले दवाइयां तो एक देते हैं, लेकिन बिल में चार दवाइयों का पैसा जोड़ देते हैं। और दबाई दो ही रहती हैं.

 

युवक ने खुद कैमरे पर खोली पोल

वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि – यहां मरीजों की हालत से कोई मतलब नहीं है.बस पैसे कमाने की मशीन बना रखा है अस्पताल को। एक दवाई देते हैं और चार की कीमत जोड़ देते हैं। अस्पताल वाले जबरन मंहगी दवाइयां लिखकर बाहर से खरीदने पर मजबूर करते हैं.

युवक ने आरोप लगाया कि अगर कोई मरीज दवाई बाहर से खरीदकर लाता है, तो उसे स्टाफ द्वारा धमकाया जाता है. अस्पताल प्रशासन बिल में मनमानी तरीके से एक्स्ट्रा चार्जेज जोड़कर मरीजों से वसूली कर रहा है.

बिलिंग में गड़बड़ी का आरोप

परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान जो दवाई दी जा रही है, उसका बिल मरीजों को समझाए बिना थमा दिया जाता है. जब परिजनों ने बिल की जांच की, तो उसमें कई दवाइयां और टेस्ट ऐसे थे, जो मरीज को दिए ही नहीं गए थे.

 

जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

युवक ने वायरल वीडियो के जरिए जिला प्रशासन और कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच की जाए और दोषी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

अस्पताल प्रशासन का पक्ष नहीं आया सामने

वहीं इस मामले में अब तक प्रार्थना हॉस्पिटल की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है. रीवा शहर में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ढील के कारण अस्पतालों की लूट पर रोक नहीं लग पा रही है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है.

Advertisements