सैफ अली खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हालांकि, इन सभी के बीत उन पर हुए मामले की छानबीन भी की जी रही है. कुछ दिनों पहले जनवरी में उन पर चाकू से अटैक करने के इल्जाम में शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, मुंबई पुलिस को सैफ के घर से 2 फिंगर प्रिंट मिले थे, जिसमें से एक फिंगर प्रिंट मैच हो गया है.
सैफ अली खान हमले मामले चल रही जांच में सैफ अली खान के सद्गुरु शरण बिल्डिंग की 8वीं मंजिल की सीढ़ियों पर जो फिंगर प्रिंट पाया गया था, वो शरीफुल इस्लाम का है. फोरेंसिक लैब में जांच के बाद से ये बात सामने आई है. हालांकि, एक्टर के घर से और भी दो फिंगर प्रिंट मिले थे. इसके साथ ही साथ आरोपी की टीशर्ट पर खून के निशान भी पाए गए थे, जो कि सैफ के खून से मिल गई है. जिस चाकू से एक्टर पर अटैक किया गया था वो भी आपस में मैच कर लिए गए हैं.
चाकू के टुकड़े भी हुए मैच
बताया जा रहा है कि चाकू के तीन टुकड़े कर दिए गए थे. इनमें से एक टुकड़ा सैफ के शरीर में मिला, वहीं दूसरा टुकड़ा बन्दरा तालाब पर और तीसरा ठाणे में मिला. इसके अलावा शरीफुल इस्लाम का 6 सीसीटीवी फुटेज मुम्बई पुलिस ने चार्जशीट में लगाया है. जब इस फुटेज से शरीफुल का फेस रिकग्निशन कराया गया तो वो भी 100 फीसदी मैच कर गया है. ये जांच आरोपी के गिरफ्तारी के बाद कराया गया है. इस मामले में अभी और जांच की जी रही है.
सेफ्टी के हो रहे हैं इंतजाम
जनवरी में सैफ के घर में एक अनजान शख्स चोरी के इरादे से घुस गया था. जिसके बाद से झड़प के दौरान एक्टर पर शख्स ने चाकू से अटैक किया था, जिससे वो जख्मी हो गए थे. हालांकि, अब एक्टर के घर में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सद्गुरु शरण इमारत को चारों तरफ लोहे के कंटीले तार लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ लोहे की जालियां और लोहे के बेरिकेटर्स भी लगाए जा रहे है. बिल्डिंग के डक एरिया को भी कवर किया जा रहा है.