गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के छुरा थाना क्षेत्र के जरगांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले स्थानीय खेत में 45 वर्षीय गंगाधर का सड़ा-गला शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.
पुलिस ने मामले की जांच कर बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि मृतक की मृत्यु विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई थी। आरोपी जगत राम कमार (60 वर्षीय), निवासी स्कूल पारा, जरगांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी ने खेत में हिरन और अन्य जंगली जानवरों के शिकार के लिए विद्युत करंट बिछाया था. गंगाधर उसी करंट की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना 27 तारीख की बताई जा रही है. शव कई दिनों तक खेत में पड़ा रहने के कारण पूरी तरह से सड़-गल गया था, जिससे गांव में सनसनी फैल गई थी.
पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई, जिस पर उसने जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही उसने विद्युत करंट के लिए बिछाए गए तार को छुपाने की भी बात बताई. आरोपी के खिलाफ धारा 105/238 बीएनएस तथा विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
यह घटना समाज में जंगली जानवरों से सुरक्षा के नाम पर अवैध तरीके से विद्युत करंट लगाने के खतरनाक पहलू को उजागर करती है. पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.