सुल्तानपुर स्टेशन पर बड़ा खुलासा! ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

सुल्तानपुर : जीआरपी सुलतानपुर ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 1 ट्रॉली बैग, 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट और 21,061 रुपए नगद समेत कुल 2,66,061 रुपए का सामान बरामद किया है.अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई.

 

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आज दोपहर 13:20 बजे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास डोम पुत्र संजय डोम निवासी घोसिया बाजार थाना औराई जनपद भदोही और कृष्णा डोम उर्फ छोटू पुत्र अशोक डोम उर्फ सूरज निवासी गंगागंज पांचोपीरन सकरा तिराहा जनपद अमेठी के रूप में हुई है.

 

दोनों को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के वाराणसी छोर वाशिंग लाइन के पास बने ट्यूबवेल के निकट से पकड़ा गया.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को चिह्नित कर चलती ट्रेनों, प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनों और स्टेशन पर रुकने वाले यात्रियों का सामान और मोबाइल फोन चुराते थे.इसके बाद वे रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को चोरी का सामान सस्ते दामों पर बेच देते थे.

 

आरोपियों ने स्वीकार किया कि यही उनकी आजीविका का साधन था.पुलिस का मानना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में होने वाली चोरी और लूट की घटनाओं में कमी आएगी.गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और हेड कॉन्स्टेबल दीपेंद्र सिंह की टीम शामिल थी.

Advertisements