ऑडियो रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा, करोड़ों की फिरौती के लिए ऐसे बनाई गई थी साजिश

डीडवाना – कुचामन : साल 2024 के बहुचर्चित लारेंस गैंग द्वारा कुचामन के पांच नामी गिरामी कारोबारियों को करोड़ों रुपए की फिरौती के लिए धमकी मामले में दर्ज हुए तीनों मुकदमों में कुचामन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है .

Advertisement

 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कुचामन थानाधिकारी सतपाल सिंह सिहाग ने बताया की जिन पांच व्यापारियों को धमकी मिलने की बात सामने आई थी उनकी तरफ से कुल तीन मुकदमे दर्ज कराए गए थे ,पुलिस ने उन तीनों मामलों में चालान पेश कर दिया है.

 

उन्होंने बताया कि मामलों में पुलिस अभी अनुसन्धान में जुटी है. आपको बता दे की साल 2024 में नवंबर माह में कुचामन सिटी में उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब कुचामन के पांच नामी गिरामी कारोबारियों को लॉरेंस गैंग की और से अंतराष्ट्रीय फोन नंबरों से व्हाट्सएप काल करके फिरौती के लिए धमकी देने का मामला सामने आया था.

 

कारोबारियों की ओर से कुचामन पुलिस थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ,लॉरेंस गैंग को कारोबारियों से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने वाले शफीक खान सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और न्यायालय में मामले की सुनवाई के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था.

 

तीन आरोपियों को मिली जमानत

 

कारोबारियों की ओर से दर्ज कराए गए तीन अलग-अलग मुकदमों में शफीक खान के अलावा अन्य तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है वही शफीक खान को तीन में से एक मुकदमे में जमानत मिली है और अभी वो जेल में ही है.

 

रोहित गोदारा और शफीक खान की बातचीत की जानकारी आई सामने

 

दूसरी और जिन कारोबारियों को लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा की और से करोड़ों रुपयों की फिरौती के लिए धमकी मिली थी, उन कारोबारियों ने पुलिस के चार्जशीट पेश करने के बाद रोहित गोदारा को कारोबारियों से जुड़े लोकल इनपुट मुहैया कराने वाले कुचामन के खान मोहल्ला निवासी शफीक खान से हुई बातचीत के ऑडियो के टेक्स्ट रूपांतरण की प्रमाणित प्रतिलिपि ली है और उसे सार्वजनिक कर दिया है. इस टेक्स्ट रूपांतरण में शफीक खान द्वारा रोहित गोदारा को कारोबारी महेश रामचंद्रका और सभापति आसिफ खान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

 

पेन ड्राइव से मिली अहम जानकारी

 

थाना प्रभारी सतपाल सिंह सिहाग ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के दौरान एक पेन ड्राइव बरामद किया था जिसमें शफीक खान की लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों से बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी मौजूद थी. कुचामन पुलिस की पूछताछ में आरोपी शफीक खान ने पेन ड्राइव से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शफीक खान ने ये पेन ड्राइव अपने जिम टाउन कार्यालय में छुपाई हुई थी जिसमें शफीक और रोहित के बीच हुई व्हाट्सएप कॉलिंग पर बातचीत की रिकॉर्डिंग कॉपी की गई थी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पेन ड्राइव को बरामद कर लिया था.

 

क्या था पेन ड्राइव में सेव की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग में

 

पुलिस ने जब पेनड्राइव की जांच की तो उसमें शफीक खान और रोहित गोदारा के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग थी. ऑडियो में शफीक खान, गैंगस्टर रोहित गोदारा को फिरौती की योजना और कारोबारियों के बारे मे लोकल जानकारी उपलब्ध करा रहा था.

 

क्या बातचीत हुई शफीक खान और रोहित गोदारा में उसका टेक्स्ट रूपांतरण ( कुचामन पुलिस ने चार्जशीट में बातचीत से जुड़े जो दस्तावेज पेश किए है उसकी सत्यापित प्रतिलिपि के मुताबिक)

 

 

 

 

शफीक खानः एक को नाम है रामचन्द्रका, हेल्लो।

 

रोहित – रूपया कितना मांगणा है आपण?

 

शफीक खान – आपण डिमाण्ड तो 5 की करनी है, 2 तक आपा न दे देसी यो बन्दो.

 

रोहित – ठीक है, काम धंधों के है.

 

शफीक खान – खान पर बेठया कर भुख्खड, दुनिया भर का बाहर का अठ मजा ही मिली है, पुरी प्रोपर्टीया का, नगरपालिका की सेंटींग कर सारा

 

रोहित – ईया है, टेंशन मत लो, आपणा राज में कोई मजा कोनी ले सक, मजा बे ही लेसी जका आपणा सु मिलार चालसी, नहीं तो टेंशन मत लो, रोड पर ला दे बिन और बता देवा ला थे,

 

शफीक खान – वि टाईम, बि टाईम तो माख काई…..

 

(आवाज साफ नही).. बी टाईम तो, लेकिन बो खाता म आया पछ वो सारो उल्टो हुगों, लेकिन ईकन फोन जासी न,

 

रोहित – हां, आपण लिये तो, हां, अपन लिये तो घणु छोटो सो क है, बडा भाई हां,

 

शफीक खान – फोन जासी न। एक फोन जासी न, जणा सगळा हंगया लाग जाई,

 

रोहित – हां, हां।

 

शफीक खान – काम आपा न ईयान को करणु है सांप भी मर जाय और लाठी भी न टुंटे, आदमी न….

 

शफीक खान – काम आपा न ईयान को करणु है, जको सांप भी मर जाय और लाठी भी न टुंटे, आदमी न पहले ही टेकल करणु है, जको शांति यणी रह जाय,

 

रोहित – सुणो मारी बात, एक तो ओ करणु है, दुसरो कुण है,

 

शफीक खान – दुसरो ओ थाक दुश्मन थोडी है चेयरमेंन,

 

रोहित – क्या, क्या हुआ?

 

शफीक खान- चेयरमेन दुश्मन थोडी है आसिफ,

 

रोहित – ना, ना, टच में कोनी, कुचामन र क मान कोई कोनी, एक टच म है लेकिन चेयरमेन कोनी,

 

शफीक खान – चेयरमेन है, जको नगरपालिका को, कम से कम 10-20, ज्यादा नही तो कम से कम 2-3 नगरपालिका… (आवाज साफ नही)… जमीन दाबी है फर्जी, अच्छया पिसा है,

 

रोहितः ठीक है,

 

शफीक खान- ऐ सब पिसा देई, इसके अलावा 5, 2-4 जणा और है म छोरा न लगाय रखया हूं जो ए काम कर न…. (आवाज साफ नही),

 

रोहित – एक काम करो थे जाणो जणा तो भेजो, मेरी बात सुणो, आपण कुचामन म तो है वे जका ईया मानो सबसु ज्यादा रिपया वालो चाईज, सबसु ज्यादा,

 

शफीक खान – हां, हां, बताय रयो हूं न मतलब,

 

रोहित – कुचामन तो चलो, म आज ही ध्यान दियो, कुचामन पहली बार ही फोन करयो, आइन्दा ध्यान ही कोनी दियो, ईतो टाईम ही कोनी मिल्यो, कुचामन वाला पेली करा, और कोई डिटेल है तो,

 

शफीक खान- टच म रेवो आप, टच म रेवो न, काम आपा बो के न…. (आवाज साफ नही), आनंदपालजी क साथ काम करयो म तो, बो केव न सांप भी मर जातो और लाठी भी कोनी टुटती, कोई चिज भी उजागर कोनी हुती, धमकी सु बेठ बाली,

 

रोहितः बिल्कुल, आपा साग हा, कोई दिक्कत कोनी, थे हन एक तो डिटेल थे थार हिसाब सु कबाड लिज्यो कल शाम तक फोन करू तो और डिटेल ले लियो, हाथो हाथ दो ही दिन म करू काम।

 

शफीक खानः बिल्कुल, बिल्कुल, म भेजु और आंकी सारी कमजोरी थाकन म भेजु, थान काई नस दबाणी है, थान तो फोन को काम करणु है बाकि आ को सारो काम मत ही हूं ज्यासी।

 

रोहितः सुणो, सुणो मेरी बात, थे म्हान है न पेली सेंड कर दिज्यो सारी चिज।

 

शफीक खानः बिल्कुल, बिल्कुल, काल करू में थान।

 

रोहितः हर एक है न और भी डिटेल आपण है न कही की, चाहे जयपुर, राजस्थान चाहे बाहर की कही ना।

 

की, चाहे जयपुर, राजस्थान चाहे बाहर की कही की हो, ना।

 

शफीक खानः बिल्कुल ल्यो, बिल्कुल ल्यो थे, और भी

 

मिली, एक बार आपा एक-दो को म म्हारी बात सुणो, आपा एक-दो काम करा न तो बिक बाद म डिटेल देवा, थे तो खुद ही धाप जावों, आ म्हारी गांरटी है।

 

रोहितः ठीक है चलो।

 

व्यापारियों ने जताया कानून पर विश्वास

 

जिन कारोबारियो को लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा की ओर से फिरौती के लिए धमकी दी गई थी ,उन्होंने कहा कि हमें कानून पर पूरा विश्वास है और कानून अपना काम कर रहा है उ। न्हें उम्मीद है कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और उन्हें भारतीय कानून के मुताबिक सजा भी मिलेगी.

Advertisements