अरविंद हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हरियाणा से दो शूटर गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

सुपौल : प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चर्चित अरविंद हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार की है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पूर्व भी कांड में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

Advertisement

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जुटाए साक्ष्य के आधार पर कांड में शामिल दो अहम अभियुक्तों को हरियाणा से गिरफ्तार कर प्रतापगंज थाना लाई. ये दोनों हत्याकांड के बाद से फरार थे. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों की गिरफ्तारी हरियाणा के कैथल जिला के गुहाल थाना क्षेत्र के चिका गांव से की गई है.

हत्या को अंजाम देकर थाना क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत के घटहा गांव स्थित वार्ड नंबर 9 निवासी मुकेश कुमार यादव और कौआखानी निवासी संजीव सुतिहार दोनों घर से फरार होकर रोजी-रोटी के बहाने हरियाणा चले गये थे. उन्होंने बताया कि अरविंद हत्याकांड के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था.

जिसमें गिरफ्तार दोनों को मृतक अरविंद के साथ हत्या के दिन होटल में खाना खाते देखा गया. उसी आधार पर दोनों को ट्रेस किया जाता रहा. इसी दौरान दोनों का लोकेशन पुलिस को प्राप्त हुआ. दोनों का लोकेशन मिलते ही इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई.

उनके आदेशानुसार टीम को हरियाणा भेजी गई. वहां गुहाल थाना से संपर्क कर दोनों को उक्त गांव स्थित तिलक राम राइस मील से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार हत्याकांड में प्रयुक्त स्कार्पियो में मुकेश ड्राइवर था, तो लाईनर का काम संजीव ने किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई राज भी उगले हैं.

पुलिस उसे बताने से बच रही है. थानाध्यक्ष बताते हैं कि हत्या के अधिकांश कारणों तक पुलिस पहुंच चुकी है. हत्या में शामिल बचे अपराधियों की गिरफ्तारी भी शीध्र कर ली जाएगी. पुलिस के अनुसार मुकेश और संजीव की गिरफ्तारी के साथ ही अरविंद हत्या कांड में अब तक छह को जेल भेजा जा चुका है.

बता दें कि थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत के सितुहर गांव से गुजरने वाली भैंगाधार बांध पर 6 फरवरी की रात चिलौनी उत्तर उतर पंचायत के बेल्ही गांव निवासी अरविंद रजक की अपराधियों द्वारा पांच गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी.

 

Advertisements