पिछले दिनों फरीदाबाद के सेक्टर 15 में रहने वाली एक लड़की के साथ लगभग 7 करोड़ 59 लाख रुपए की ठगी हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी देश के कई राज्यों से की गयी है. बेंगलुरु, बीकानेर, जोधपुर, फरीदाबाद से इनकी गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं. इनके तार चीन में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हैं. पहले ये लोग स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में लोगों को फंसाते हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूल कर उन्हें ठग लेते हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार “साइबर ठगों ने पहले फेसबुक पर लिंक भेज कर पीड़िता को विभिन्न ग्रुपों में जोड़ा था. फिर शेयर बाजार में ज्यादा मुनाफा का लालच दिया गया. साइबर ठगों के बहकावे में आ कर पीड़िता ने पैसे दे दिए. बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है”.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बीते दिनों फरीदाबाद के सेक्टर 15 की रहने वाली एक लड़की ने साइबर पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उसने स्टॉक मार्केट में करीब 7 करोड़ 59 लाख रुपए की ठगी होना बताया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने एसआईटी का गठन किया जिसमें साइबर ACP अभिमन्यु गोयत को इस कमिटी का इंचार्ज बनाया. SIT की टीम ने अब तक इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोग हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के रहने वाले हैं जिनका सीधा लिंक चीन से बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ये आसपास के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं और उनसे पैसे वसूल कर उन्हें डॉलर में कन्वर्ट कर चीन भेजते हैं. ऐसा करने के लिए इन्हें मोटा कमीशन मिलता है. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से लगभग 15 लाख रुपए सहित विभिन्न बैंकों की पासबुक, 66 चेक बुक, 62 एटीएम कार्ड, 62 सिम कार्ड और 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अभी और लोगों का लिंक बता रही है और बचे हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.