Vayam Bharat

सरगुजा में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा: चार नाबालिक लड़कियां तस्करों के चंगुल से बचाई गईं….

सरगुजा : सरगुजा जिले में मानव तस्करी का गंदा धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर पुलिस ने चार नाबालिक लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिया. पुलिस ने मानव तस्करी में शामिल होने की आशंका में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी नाबालिक लड़कियों को बनारस ले जाने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया.

Advertisement

 

घटना सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के सानीबर्रा गांव की है, जहां मानव तस्करों ने चार नाबालिक लड़कियों और दो नाबालिक लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें घर से बाहर निकाल लिया था. तस्कर इन बच्चों को ऑटो में बैठाकर पहले उदयपुर लाए और फिर वहां से बस के जरिए उन्हें बनारस ले जाने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और सभी को उदयपुर पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में नाबालिक लड़कियों ने बताया कि तस्करों ने उन्हें काम दिलाने का झांसा दिया था और उनके परिवार वालों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. तस्करों ने उन्हें अंबिकापुर ले जाने की बात कही थी, लेकिन स्थानीय गांव वालों के अनुसार, तस्कर उन्हें उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में स्थित ईंट भट्टों में ले जाने की योजना बना रहे थे. इस घटना से पहले भी सरगुजा जिले से कई लड़कियां और नाबालिग लड़के ईंट भट्टों में बंधक बनाकर काम करने के लिए भेजे गए थे.

उदयपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया और तस्करी में शामिल व्यक्ति से पूछताछ जारी रखी है. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है.

Advertisements