अमेठी पैरामेडिकल कॉलेज में बड़ा घोटाला! छात्राओं से लाखों की ठगी का आरोप

अमेठी : एक पैरामेडिकल कॉलेज में छात्राओं के साथ बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है.अमेठी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस के संचालक प्रिंस आज़म खां पर एएनएम द्विवर्षीय कोर्स की छात्राओं ने ठगी का आरोप लगाया है.

संस्थान ने 36 छात्राओं से करीब 2 लाख रुपये प्रति छात्रा वसूले. इनमें से 18 छात्राओं का न तो रजिस्ट्रेशन कराया और न ही एडमिट कार्ड जारी किया.शेष 18 छात्राओं को बरेली में परीक्षा केंद्र मिला है। लेकिन अब उनसे परीक्षा में बैठने के लिए 40 हजार रुपये अतिरिक्त मांगे जा रहे हैं.

छात्राएं पिछले ढाई साल से दो वर्षीय एएनएम कोर्स कर रही हैं.पूरी फीस जमा करने के बाद भी उनका भविष्य अनिश्चित है.छात्राओं के अनुसार संस्था अन्य जगह से रजिस्ट्रेशन कराती है। लेकिन वहां फीस जमा नहीं की गई. पहले वर्ष की परीक्षा संस्था ने कराई थी.अब दूसरे वर्ष की परीक्षा से पहले अतिरिक्त धन की मांग हो रही है.

रविवार को छात्राएं और उनके अभिभावक अमेठी कोतवाली पहुंचे.वे धरने पर बैठ गए. उन्होंने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि छात्राओं की तरफ से शिकायत मिली है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement