Vayam Bharat

गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुल गया बड़ा राज, इस वजह से पंड्या को नहीं बनाया कप्तान, सूर्या ने एक खासियत के चलते मारी बाजी

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए हैं. इस दौरान बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी उनके साथ सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. सबसे के मन में सबसे बड़ा सवाल ये ही था कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह बता दी है.

Advertisement

इस वजह से पांड्या को नहीं बनाया गया कप्तान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 टीम के नए कप्तान पर बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है. वहीं, हार्दिक हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका जैसा टैलेंट पाना मुश्किल है. लेकिन उनकी फिटनेस पिछले 2 साल में एक बड़ी चुनौती रही है. ऐसे में हम कप्तान के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते थे जो हमेशा उपलब्ध रहे और अपना रोल अच्छे से निभा सके. सूर्या में वो सारी क्वालिटी हैं.

सूर्यकुमार की वनडे टीम से हुई छुट्टी?

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को इस दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि हमने वनडे में सूर्या के बारे में चर्चा नहीं की है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल वनडे टीम में वापस आ गए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं. ऋषभ पंत भी टीम में आ गए हैं. इसलिए सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी20 में ही रहेंगे.

Advertisements