शादी से पहले बड़ा झटका! घर से उड़ गए लाखों के सोने-चांदी के जेवर

जसवंतनगर/इटावा : बलरई क्षेत्र के कीरतपुर गांव में एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है.गांव निवासी सतेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके घर से शादी के लिए रखे गए सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं.

पीड़ित का आरोप है कि गांव की ही एक महिला और उसकी बेटियां पिछले दिनों से उनके घर आती-जाती थीं.13 सितंबर को जेवर गायब होने के बाद जब सतेन्द्र ने महिला और उसकी बेटियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.सतेन्द्र ने यह भी कहा कि चोरी की घटना के अगले ही दिन महिला को अपनी संपत्ति बेचने के लिए खरीदार तलाशते देखा गया, जिससे शक गहरा गया कि चोरी किए गए जेवर बेचने की साजिश है.

पीड़ित ने पुलिस से मामले की गंभीर जांच कर एफआईआर दर्ज करने और चोरी हुए जेवर बरामद करने की मांग की है.

बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया कि सतेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement