बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जून महीने के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी हो गए हैं. जून के महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी होने की वजह से थोक महंगाई दर 16 महीने के हाई पर पहुंच गई है. थोक महंगाई दर पिछले महीने में 3 फीसदी के पार निकलकर 3.36 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले मई महीने में ये 2.61 फीसदी पर रही थी.
खाद्य महंगाई दर में आई बढ़त
खाने-पीने के सामान की दर मुख्य रूप से बढ़ी है जिसका असर थोक महंगाई दर पर आया है. जून में खाद्य मंहगाई दर बढ़कर 8.68 फीसदी पर आई है जो कि मई में 7.40 फीसदी पर थी.
ये है महंगाई बढ़ने का कारण
जून में महंगाई दर बढ़ने के पीछे खाद्य महंगाई दर और प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर बढ़ने की वजह मुख्य है. मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर जो एक फीसदी से कम थी इस बार करीब डेढ़ फीसदी के पास जा पहुंची है.खाने-पीने के सामान की दर मुख्य रूप से बढ़ी है जिसका असर थोक महंगाई दर पर आया है. जून में खाद्य मंहगाई दर बढ़कर 8.68 फीसदी पर आई है जो कि मई में 7.40 फीसदी पर थी.
The annual rate of inflation based on all India Wholesale Price Index (WPI) number is 3.36% (Provisional) for the month of June, 2024 (over June, 2023): Ministry of Commerce & Industry pic.twitter.com/2ZqAiUr38B
— ANI (@ANI) July 15, 2024
कहां बढ़ी और कहां घटी थोक महंगाई दर
- प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर- प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर जून में 8.80 फीसदी की दर से बढ़ी है जबकि इससे पिछले महीने ये 7.20 फीसदी पर रही थी.
- फ्यूल एंड पावर सेगमेंट की WPI घटी- फ्यूल एंड पावर सेगमेंट की थोक महंगाई दर में हालांकि हल्की गिरावट आई है और ये जून में 1.35 फीसदी पर रही. मई 2024 में ये आंकड़ा 1.03 फीसदी डबल्यूपीआई का था.
- मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर में भी इजाफा- मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई भी बढ़ी है और ये जून में 1.43 फीसदी पर रही. मई 2024 में ये आंकड़ा 0.78 फीसदी पर रहा था.
- अंडा, मांस-मछली की WPI में दिखी गिरावट- जून के महीने में अंडा, मांस-मछली जैसे खाने-पीने के सामान में गिरावट आई है और ये गिरकर शून्य से नीचे चली गई है. जून में अंडा, मांस-मछली की महंगाई दर -2.19 फीसदी रही. मई में ये 1.58 फीसदी पर रही थी.