गोंडा: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय व सामाजिक न्याय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश आर्य हीरू गोंडा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान संगठन के हजारों लोगों को सदस्यता दिलाई गई और विस्तार अभियान को गति दी गई. मीडिया से बातचीत में गोपाल राय ने हाल ही में छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि छात्र आंदोलन करने का अधिकार रखते हैं. उन पर जानलेवा हमला करना गलत है. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
संभल पर गंभीर आरोप
गोपाल राय ने कहा कि 1947 से अब तक संभल क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बना दी गई और बड़ी संख्या में हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि जिहादी तत्वों ने बुजुर्गों और युवाओं को काटकर कुओं में फेंका और उन्हें पाट दिया.
डेमोग्राफी चेंज और धर्मांतरण पर निशाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में डेमोग्राफी बदलने की कोशिश हो रही है. हर महीने ढाई लाख धर्मांतरण हो रहे हैं. लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी घटनाएं चिंताजनक हैं. जाकिर नाईक और छांगुर जैसे लोग धर्मांतरण के बड़े रैकेट में शामिल हैं.
उन्होंने पश्चिम बंगाल और केरल की स्थिति को पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी बताते हुए आरोप लगाया कि घुसपैठिए दो-दो हजार रुपये में फर्जी आधार व पैन कार्ड बनवा रहे हैं. ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
ईडी जांच और चेतावनी
गोपाल राय ने कहा कि छांगुर प्रकरण में ईडी की जांच अभी बंद नहीं हुई है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ परिषद तन-मन-धन से खड़ी है और बहुत जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी.